चैनपुर तालाब का अतिक्रमण मुक्त कर चारदीवारी निर्माण पर अभिलंब रोक लगाई उपयुक्त पलामू: रूचिर तिवारी

चैनपुर थाना प्रभारी भू माफियाओं एवं तालाब अतिक्रमण करने वाले को दे रही है संरक्षण: भाकपा

 

मेदिनीनगर: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी ने चैनपुर स्थित तालाब का अतिक्रमण अवैध रूप से हो रहे चार दिवारी के काम पर रोक लगाने के संबंध में पलामू उपायुक्त को पत्र लिखा। पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा कि चैनपुर बाजार के बीचो-बीच एक बड़ा तालाब का अतिक्रमण चैनपुर राजघराना के परिवार एवं भू माफियाओं के द्वारा किया जा रहा एवं उस तालाब को घेर कर चारदीवारी का निर्माण कर धड़ल्ले से बिक्री कर रहे हैं इसके संबंध में आज से तीन चार माह पहले भी सूचना दिया गया था तब उस अवैध काम पर रोक लगाया गया था लेकिन पुनः भूमि माफियाओं के द्वारा बेखौफ होकर चार दिवारी कर तालाब का अतिक्रमण किया जा रहा है और चैनपुर थाना प्रभारी मूकदर्शक बनी हुई है। ऐसी स्थिति में जल स्रोतों का संरक्षण जरूरी है माननीय सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के अनुसार कोई भी तालाब का अतिक्रमण एवं उसे पर अवैध निर्माण नहीं किया जा सकता है अगर यह तालाब चैनपुर का भर दिया जाएगा तो चैनपुर वासियों को पीने का पानी का संकट उत्पन्न हो जाएगा ऐसी स्थिति में चैनपुर वीडियो को भी एक जूता का परिचय देते हुए आवाज निर्माण पर रोक लगाने के लिए आगे आना चाहिए जिससे भूमाफियाओं का वर्चस्व खत्म हो सके और आने वाले पीढ़ी के जल संकट से बचने के लिए अपने हक एवं अधिकार के लिए लड़ाई को लड़े। साथ ही साथ पलामू उपयुक्त संज्ञान लेकर अविलंब इस तालाब के अतिक्रमण पर रोक लगाए ताकि जल स्रोत सुरक्षित रह सके साथ ही साथ भूमाफियाओं एवं चैनपुर राजघराना परिवार पर अपराधी मुकदमा भी दर्ज किया जाए। पलामू आयुक्त के पत्र लिखने के बाद जिला सचिव ने प्रेस बयान जारी किया जिसमें चैनपुर के अंचल सचिव प्रभु कुमार साव, समसुद्दीन अंसारी, अभय कुमार भूइंया, मृत्युंजय तिवारी ,आलोक कुमार तिवारी, दुर्गा तिवारी उपस्थित थे।

Related posts