पलामू लोकसभा से राजल अपनी करनी के कारण हारा: भाकपा

मेदिनीनगर: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता सूर्यपत सिंह पलामू जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी जितेंद्र सिंह, उमेश सिंह चेरो , अभय कुमार भूइंया ने संयुक्त बयान प्रसारित कर कहा कि देश में हुए जनादेश का स्वागत करते हुए आम जनता को धन्यवाद दिया है एवं मोदी जैसे तानाशाही प्रधानमंत्री को सजने का काम किया है। पलामू जिला मैं इंडिया गठबंधन की ओर से राजद की उम्मीदवार ममता भूइंया को उम्मीदवार बनाया और लालू प्रसाद यादव के कहने पर सीपीआई के महासचिव ने भाकपा के उम्मीदवार को वापस लेने का निर्देश दिया और उसी के तहत अभय कुमार भूइंया ने अपना नामांकन वापस ले लिया परंतु राजद के उम्मीदवार या राजद का कोई नेता चुनाव प्रचार एवं जनसंपर्क अभियान नहीं किया। और नहीं सहयोगी पार्टियों से सहयोग लिया। यहां तक कि सहयोगी पार्टियों से बातचीत करना भी मुंनासिफ नहीं समझा जिस कारण भाजपा के उम्मीदवार इतना अधिक मतों से जीत गया। वहीं भाजपा में रह चुकी ममता भूइंया को रजत में शामिल कर पलामू संसदीय क्षेत्र भेजा गया परंतु आम जनता ने उसको स्वीकार नहीं किया और और भाजपा के पुराने उम्मीदवार को ही समर्थन दिया। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता सूर्यपत सिंह ने कहा कि भाकपा पलामू जिला में व्याप्त जन समस्याओं और उसका निदान के लिए आम जनता के साथ हमेशा खड़ी रहेगी और आने वाला विधानसभा में डाल्टेनगंज से पार्टी के जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी निश्चित रूप से विधानसभा के उम्मीदवार होंगे।

Related posts