झरिया: धनबाद लोकसभा इंडिया प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में सीपीआईएम पूर्वी झरिया लोकल कमेटी के तत्वाधान में सेल चासनाला डीप माइन्स एवं वासरी में सैकड़ो मजदूरों के समक्ष जोरदार तरीके से जनसंपर्क अभियान चलाया गया।
साथ ही साथ पर्चा वितरण करते हुए हाथ छाप में वोट देने की अपील की गई। इस अभियान में मजदूरों ने केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की साथ ही इंडिया गठबंधन के पक्ष में नारे देते हुए वोट देने का आग्रह किया गया।
वहीं संध्या पांच बजे प्रचार अभियान समाप्त हुआ। कांड्रा, सिंदरी और उसके आस पास के गांवों में हाथ छाप पर वोट देने के लिए इंडिया गठबंधन की ओर से सघन अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्य रूप से सीपीआईएम के जिला सदस्य सुंदरलाल महतो, लोकल कमिटी सचिव योगेंद्र महतो, कार्तिक ओझा, समीर मंडल, चंद्रनाथ घोष, नारायण बाउरी आदि उपस्थित थे।