पिछले 7 संस्करणों से बेहतर साबित होगा इस वर्ष का आयोजन- आयोजन समिति
मो.ओबैदुल्लाह शम्सी
गिरिडीह:- बिशनपुर प्रीमियर लीग (बीपीएल) सीज़न -8 की शुरुआत कल दिनांक 28 जनवरी,रविवार से डंडियांडीह, पचम्बा,मिशन के ऐतिहासिक खेल मैदान में हुई।
जेएमएम जिला उपाध्यक्ष फरदीन इम्तियाज अहमद ने विधिवत रूप से फीता काट कर इस वार्षिक लीग के 8वें संस्करण का उद्घाटन किया। लीग का पहला मैच अरहान पैंथर्स और फैशन हब के बीच खेला गया। पहले मैच में रोमांचक खेल देखने को मिला। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर अरहान पैंथर्स ने फैशन हब को 5 विकटों से पराजित करते हुए लीग का पहला मैच जीत लिया।
उद्घाटन मैच में खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु डॉ.रियाज़ अहमद,इ.अमीरुद्दीन अहमद, डॉ सैयद आसिफ नसब, फरदीन इम्तियाज अहमद, इरशाद अहमद वारिस, सैयद अज़हर आलम, मुमताज़ अंसारी,शौकत अंसारी, हारुन रशीद,मो. ओबैदुल्लाह शम्सी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
आयोजन समिति के मो.बब्लू ने कहा कि लीग में कुल 6 टीमें खेल रही हैं। फ़ाइनल की विजेता एवं उप-विजेता टीमों को नगद पुरस्कार एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा। कहा कि मैन ऑफ द मैच,मैन ऑफ द सीरीज,बेस्ट बाॅलर,बेस्ट बैट्समैन एवं अन्य पुरुस्कारों से भी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
डॉ. रियाज़ अहमद ने उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए आयोजन समिति की सराहना की। मैच के दौरान उन्होंने कमेंट्री करते हुए अपने बचपन के खेल अनुभवों को साझा किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की भी उन्होंने खूब सराहना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को अच्छा अवसर प्रदान करने के लिए अपने स्तर से हर संभव सहयोग करुंगा।
उद्घाटक मैच में निर्णायक की भूमिका मो.युसुफ और मो.हामिद निभा रहे थे जबकि उद्घोषक के रूप में पत्रकार मो.ओबैदुल्लाह शम्सी और धड़कन अंसारी अपना योगदान दे रहे थे।
मैच के दौरान मैदान में दर्शकों की जबरदस्त भीड़ जुटी जिन्होंने रविवार स्पेशल शानदार क्रिकेट का भरपूर लुत्फ उठाया।