गिरिडीह:- जिले में प्रतिभान खिलाड़ियों की भरमार है। हाल ही में हमारे कई होनहार खिलाड़ियों ने प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करके इस बात को सिद्ध किया है। यहां के खिलाड़ियों को संघ एवं सरकार के द्वारा यदि उचित मार्गदर्शन एवं सहयोग उपलब्ध कराया जाए तो वर्तमान समय के दर्जनाधिक युवाओं का भविष्य काफी उज्जवल हो सकता है।
उक्त बातें गिरिडीह जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अविनाश यादव ने कही। वे आज गिरिडीह स्टेडियम में अंडर -19 ट्रायल हेतु आए विभिन्न प्रखंडों के लगभग 50 युवा खिलाड़ियों का ट्रायल आरंभ होने से पहले मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि यह स्टेडियम झारखण्ड राज्य का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है। यहां रखरखाव की थोड़ी समस्या है साथ ही पेयजल की काफी दिक्कत है। यदि उक्त मूलभूत सुविधाएं यहां पर मयस्सर हो जाएं तो काफी अच्छा रहेगा।
मौके पर उपस्थित युवा खिलाड़ी लक्ष्मण,सौरव और संजय ने कहा की ट्रायल को लेकर काफी उत्साहित हैं। अपने तरफ से बहुत मेहनत कर रहे हैं। अवसर मिला तो जिला, राज्य और देश के लिए खेलना अत्यंत गौरवशाली होगा।
वहीं स्टेडियम में मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर जब जिला खेल पदाधिकारी से पूछा गया तो इस पर उन्होंने मौन धारण करते हुए कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।