प्रशांत और कालीचरण की शानदार बल्लेबाजी से उड़ी सोनारी शालीन की टीम, कदमा कमाल 42 रनों से जीती

जमशेदपुर : प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर द्वारा आयोजित प्रवीण सिंह मेमोरियल मीडिया क्रिकेट कप में गुरुवार बिस्टुपुर सर्किट हाउस स्थित को-ऑपरेटिव मैदान में कदमा कमाल और सोनारी शालीन के बीच जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिला। इस दौरान कदमा कमाल की टीम ने सोनारी शालीन की टीम को 42 रनों से मात दी। साथ ही इस जीत के साथ कदमा कमाल की टीम ने सेमीफाइनल में भी अपनी जगह बना ली। वहीं टॉस जीतकर सोनारी शालीन की टीम ने फील्डिंग चुनी। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कदमा कमाल की टीम निर्धारित 10 ओवरों में 168 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। बताते चलें कि इस टूर्नामेंट में यह स्कोर अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं टीम के युवा बल्लेबाज प्रशांत कुमार और कालीचरण ने खेल की शुरुआत की। जिसके तहत प्रशांत ने पूरे टूर्नामेंट का पहला शतक जड़ा और 35 गेंदो में 124 रन बनाकर नाबाद रहे। जिसमें 16 छक्के और तीन चौके भी शामिल हैं। इसी तरह दूसरी ओर से उनका साथ दे रहे कालीचरण 23 गेंदों में 31 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। शुरुआती दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने बिना कोई विकेट गंवाए टीम को 168 रनों के विशाल स्कोर पर पहुंचा दिया। जिसके जवाब में सोनारी शालीन की टीम निर्धारित 10 ओवरों में चार विकेट खोकर 127 रनों पर ही सिमट गई। जिसमें टीम की ओर से देवेंद्र ने 47 और उत्तम ने 23 रन बनाया। वहीं मैच में स्कोरर की भूमिका सफदर पठान ने जबकि अंपायर में देवराज सरकार और अमित कुमार भारती ने भुमिका निभाई।

Related posts