जमशेदपुर : प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर द्वारा आयोजित प्रवीण सिंह मेमोरियल मीडिया क्रिकेट कप में शनिवार बिस्टुपुर सर्किट हाउस स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में कदमा कमाल की टीम ने लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए साकची संजीदा की टीम को 10 विकेट से हराया। वहीं कदमा कमाल की टीम दो मैच जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। आज के मैच में टॉस जीतकर कदमा कमाल ने पहले फील्डिंग चुनी। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए साकची संजीदा ने निर्धारित 10 ओवरों में 88 रन बनाए। जिसमें टीम के कप्तान बलजीत संसोआ ने 17 गेंद में 24 और नीलेश ने 14 गेंद में 21 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में कदमा के चंदन, अनवर, विकास और प्रशांत का जलवा रहा। जबकि दूसरी पारी में कदमा कमाल की टीम बिना कोई विकेट गंवाए 8 ओवर में ही 93 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। जिसमें कदमा कमाल के सलामी बल्लेबाजी प्रशांत कुमार और कालीचरण ने पारी की शुरूआत की। इस दौरान प्रशांत ने धुआंधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 28 गेंद में 58 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। जिसमें उनके 6 छक्के और 3 चौके भी शामिल है। इसी तरह दूसरी छोर से उनका साथ दे रहे कालीचरण ने 19 गेंद में 18 रन बनाकर नाबाद रहे। शुरू से लेकर अंत तक दोनों ही खिलाड़ी पिच पर बने रहकर टीम को जीत दिलाई। अंत में प्रशांत ने छक्का मारकर टीम को 93 रनों के स्कोर पर पहुंचा दिया। वहीं मैच में स्कोरर सफदर पठान, अंपायर देवराज सरकार और अमित कुमार भारती ने अपने निष्पक्ष फैसले से दोनों टीमों के साथ साथ दर्शकों का भी भरोसा जीता।
Related posts
-
विधायक सरयू राय ने डीसी को लिखा पत्र
गरीबों को कम दर पर पेयजलापूर्ति के लिए मीटिंग बुलाने का किया आग्रह –... -
निर्मल दा की प्रेरणा आजसू के आत्मबल को मजबूती प्रदान करती है – सहिस
जमशेदपुर : आजसू पार्टी द्वारा बोड़ाम हाट बाजार में बुधवार शहीद निर्मल महतो के प्रतिमा... -
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल...