जमशेदपुर : प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से आयोजित प्रवीण सिंह मेमोरियल मीडिया क्रिकेट कप में सोमवार बिस्टुपुर स्थित आर्मरी ग्राउंड में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में बिस्टुपुर बेमिसाल को 10 विकेट से हराकर कदमा कमाल की टीम फाइनल में पहुंच गई। वहीं मंगलवार को टेल्को टशन और कदमा कमाल के बीच आर्मरी ग्राउंड में फाइनल मुकाबला होगा। दोनों ही टीम ने चार-चार मैचों में अब तक एक भी नहीं हारी है। उधर सेमीफाइनल में टॉस जीत कर कदमा कमाल की टीम ने फिल्डिंग चुना। जिसके बाद बिस्टुपुर बेमिसाल की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 52 रनों पर ही सिमट गई। जिसमें प्रियरंजन ने 13 और श्याम झा ने 9 रन बनाए। बिष्टुपुर की टीम अपनी पारी में मात्र एक चौका ही लगा पाई। इस दौरान गेंदबाजी करते हुए कदमा कमाल के घातक गेंदबाज जितेंद्र शर्मा उर्फ जीतू ने 3 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट और युवा खिलाड़ी प्रशांत ने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट भी लिये। इसी तरह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी कदमा कमाल की टीम ने 52 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 4 ओवर में ही टीम को जीत दिला दी। साथ ही बिना कोई विकेट गंवाए कदमा कमाल की टीम ने सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर ली। युवा खिलाड़ी प्रशांत ने धुआंधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 16 गेंदों में 38 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। इसमें 3 छक्के भी शामिल हैं। दूसरे छोर से प्रशांत का साथ दे रहे कालीचरण ने 11 गेंद में 6 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे। वहीं चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर प्रशांत के छक्के के साथ टीम फाइनल में प्रवेश कर गई। मैच में स्कोरर अमितेश कुमार मिश्रा, अंपायर कुणाल मिश्रा और लालू प्रसाद यादव ने अपने निष्पक्ष फैसले से दोनों टीमों के साथ साथ दर्शकों का भरोसा भी जीता।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...