उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक कांस्टेबल युवती से शादी का झांसा देकर 6 साल से लगातार रेप करता रहा. युवती ने जब विवाह के लिए दबाव बनाया तो सिपाही ने साफ इंकार कर दिया. पूरा मामला बैरिया थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने वाराणसी में तैनात एक सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
युवती ने आरोप लगाया कि दीपक शाह ने शादी का झांसा देकर 2018 से कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया, लेकिन अब उसके साथ शादी करने से इंकार कर रहा है. दीपक रेवती थाना क्षेत्र के रेवती कस्बे का निवासी है. युवती की तहरीर पर दीपक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. दीपक वाराणसी में आरक्षी के पद पर कार्यरत है.