खलारी में अपराधियों ने कोयला लिफ्टर रवि राम पर की फायरिंग, बाल बाल बचा

MUMTAZ

रांची : रांची जिला के खलारी थाना क्षेत्र के सीसीएल एनके एरिया की रोहिणी-केडीएच मार्ग में घात लगाए बैठे अपराधियों ने शनिवार की सुबह में कोयला लिफ्टर रवि राम पर गोली चलाई। रवि कुमार दास केडीएच कोयला स्टॉक से अपनी मोटरसाइकिल से आ रहा था।

पक्की सड़क पर पहुंचते ही घात लगाए अज्ञात अपराधी गोली चलाने लगे। एक गोली रवि के फुलपैंट के पॉकेट में रखे मोबाइल से टकराई। रवि मोटरसाइकिल छोड़ जान बचाकर दामोदर नदी से होते हुए भागा। भागने के दौरान भी रवि पर गोली चलाया गया, लेकिन गोली उसे नहीं लगी। सूचना पाकर उसके साथी अस्पताल ले गए।

रवि पूरी तरह सुरक्षित है। सीआईएसएफ के अधिकारी व क्यू आर टी टीम घटनास्थल पर पहुंची और जानकारी ली। इधर खलारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर फरीद आलम भी दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। वहीं घटना के बाद से कोयला लिफ्टरों में दहशत है।

Related posts