कतरास थानेदार सीआरपीएफ जवानों के साथ कई बूथों का दौरा कर बहकावे में आने वाले मतदाताओं की पहचान की

कतरास: लोकसभा चुनाव स्वच्छ व निष्पक्ष हो इसके तहत धनबाद वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी के निर्देश पर कतरास थानेदार असित कुमार सिंह दो दर्जन सीआरपीएफ जवानों के साथ थाना क्षेत्र के आधा दर्जन बूथों में दौरा कर बहकावे में आने वाले मतदाताओं की पहचान की। पुलिस ने बूथ संख्या 217, 228, 229, 230 व 253 का दौरा कर स्कूलों के शिक्षकों व अशिक्षित मदाताओं से बातचीत किया। प्रशासनिक सूत्रों की माने तो पुलिस वैसे नामों को भी चिन्हित करने का काम किया जो मतदान के दिन अशिक्षित मतदाताओं को अपने अनुसार समझा बुझाकर मुर्गा भात खिलाकर व दारु पिलाकर किसी खास के पक्ष में मतदान दिलाने का काम कराते है। वैसे में पुलिस ऐसे नामों को चिन्हित किया, जो अशिक्षित तथा अपराधिक इतिहास रहा है। जो अभी से ही अशिक्षितों को समझाने तथा चुनाव के प्रति लोगों को अपने मुठी में करने का काम शुरु कर दिए है।वैसे लोगो को बक्शा नहीं जायगा.

Related posts