जमशेदपुर : सीयूजे में आय दिन लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और बलात्कार की कोशिश की घटनाएं सामने आ रही है। हाल ही में बीए बीएड की एक छात्रा के साथ भी यह घटना हुई। जिसमें उसके साथ छेड़छाड़ बलात्कार करने की कोशिश की गई। मामले में पीड़ित छात्रा ने वीवी प्रशासन के सभी अधिकारियों को मेल भी किया है। जबकि सूत्रों से पता चला है कि संदिग्ध छात्र विश्वविद्यालय के ही है और इससे पहले भी इस तरह की कई आपराधिक मामलों में शामिल रह चुके हैं। इसे लेकर सीयूजे के छात्रों ने विरोध जताते हुए एडमिन के सामने धरना प्रदर्शन कर कहा कि कहीं ना कहीं विश्वविद्यालय की ओर से इन छात्रों को संरक्षण मिल रहा है और जिससे अपराधी छात्रों का मनोबल सातवें आसमान पर है। ऐसा नहीं कि यह मामला पहली बार हुआ है। इससे पहले भी कई ऐसे मामले हैं जिन्हें अनदेखा कर दिया गया। कुछ ही समय पहले की बात है जब केमिस्ट्री विभाग के एक छात्रा के साथ भी ऐसी अप्रिय घटना घटी थी। मगर गौर करने वाली बात यह है कि इतनी सारी घटनाओं के होने के बाद भी प्रशासन या विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।