संजय सागर
बड़कागांव: बड़कागांव के विभिन्न पूजा समितियों के पूजा पंडालो में पूर्व विधायक निर्मला देवी एवं कांग्रेस के प्रदेश इंटक सचिव अंकित राज ने भ्रमण किया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन किया.सिकरी में संस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक निर्मला देवी एवं अंकित राज ने फीता कर कर किया.इसके अलावे सांढ़, कांड़तरी तलसवार पंचायत के ग्राम पलांडु में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल होकर विधानसभा वासियों को सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं दी .एवं शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा मनाने की अपील की.
इसके अतिरिक्त पूर्व विधायक निर्मला देवी ने बाल विकास क्लब कांडतरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया व सोनपुरा हरिजन मोहल्ला, हरली जय मां क्लब में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. मौके पर बड़कागांव मध्य की जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, उप प्रमुख बचन देव कुमार, पंचायत समिति सदस्य रंजीत चौबे, प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, विधायक प्रतिनिधि सुरेश महतो, इंटक प्रदेश सचिव अंकित राज, कांडतरी पंचायत अध्यक्ष मनोज ठाकुर, पंचायत अध्यक्ष गौतम कुशवाहा, युवा समाजसेवी रोहित सिंह, युवा नेता गौतम वर्मा, नरेंद्र कुमार राम ,सूरज कुमार ठाकुर ,प्रवीण साव ,आशीष कुमार, बड़कागांव पश्चिमी गौतम कुशवाहा, सांढ़ के पूर्व मुखिया भिखन महतो, नयाटांड़ मुखिया प्रतिनिधि अजित महतो, पंचायत अध्यक्ष गुरुद्वाल जिज्ञासु, सुरेश महतो, आनंद कुमार, ओम प्रकाश महतो, दशरथ महतो,हरली पंचायत अध्यक्ष परमेश्वर महतो, वरिष्ठ कांग्रेसी संतोष राणा, कांडतरी पूजा समिति के संयोजक प्रेमचंद महतो, युवा समाजसेवी रोहित सिंह, गौतम वर्मा सहित पूजा समिति के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.