हनी ट्रैप का शिकार बनाकर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देशभर के लोगों को बनाते थे निशाना

जमशेदपुर : देशभर के लोगों को हनी ट्रैप का शिकार बनाकर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को बिस्टुपुर स्थित साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें जुगसलाई पुरानी बस्ती रोड पंछी मोहल्ला निवासी आसिफ रजा, परसुडीह गोलपहाड़ी निवासी जगजीत सिंह और शंकरपुर का रहने वाला समीर शर्मा शामिल हैं। गिरफ्तारी के समय पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल भी बरामद किया हैं। वहीं मोबाइल जांच के दौरान पुलिस ने एक में तीन फेक इंस्टाग्राम आईडी और एक फेक व्हाट्सएप आईडी भी पाया है। जिसका इस्तेमाल कर आरोपी लोगों को हनी ट्रैप का शिकार बनाते थे। मामले में बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपियों की उम्र 18 से 19 वर्ष के बीच है। साथ ही सभी शहर के बड़े स्कूलों में पढ़ चुके हैं और आगे की पढ़ाई भी कर रहे हैं। वहीं हिरासत में लिए गए आरोपियों ने बताया कि वे पहले लड़कियों की फोटो लगाकर इंस्टाग्राम में फेक आईडी बनाते थे। जिसके बाद किसी को भी रैंडमली सिलेक्ट कर फॉलो रिक्वेस्ट भेजकर बातें शुरू भी कर देते थे। जिसके बाद झांसे में लेकर उसे वीडियो कॉल पर आने के लिए कहते थे। इस दौरान एक तरफ से वे अश्लील वीडियो चला देते हैं और जिसमें लड़की की तस्वीर भी होती है। इसी बीच सामने वाले की हरकत की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेते थे। जिसके बाद वीडियो को उनके सगे-संबंधियों को भेजने की बात कहकर उन्हें ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग भी करते थे। फिलहाल इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है।

Related posts