बे मौसम बारिश के कारण 10 करोड़ के ईटें हुआ खराब

सरकारी भवन निर्माण कार्य होगा प्रभावित

संजय सागर

बड़कागांव: बड़कागांव में बे मौसम बारिश के कारण लगभग 10 करोड़ का चिमनी ईट भट्टा एवं बंगले भट्ठा के इट का नुकसान हुआ. इस कारण ईट भट्ठे के ब्यवसायो को काफी आर्थिक परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. व्यवसायों ने बताया कि हजारीबाग, रामगढ़, बरही, बड़कागांव, केरेडारी, टंडवा क्षेत्र से सरकारी विकास कार्यों को लेकर चिमनी भट्टी के ईट की मांग बढ़ गई थी. ईट की मांग पूर्ति करने को लेकर बड़ा पूंजी ईट बनाने में लगाया था. लेकिन तीन दिनों की बेमौसम बारिश ने बनाए गए सभी ईट को खराब का कर दी. बड़कागांव प्रखंड में वैध तरीके से दर्जनों चिमनी एट भट्ठे एवं बंगले ईट भट्ठे हैं. इन ईट भट्ठों में बनाए गए ईट खराब हो गया. जिससे लगभग 10 करोड़ का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. ईट खराब होने से सरकारी कार्यों में जैसे इंदिरा आवास, पुल पुलिया निर्माण, सरकारी भवन निर्माण, ईट सोलिंग रोड निर्माण कार्य में प्रभावित होगा.

Related posts