बड़कागांव में तीन दिनों से दाना चक्रवात का असर 

 

 छीट पुट बारिश से राजनीतिक दलों को हुई परेशानी

बड़कागांव : बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान दाना के कारण हजारीबाग जिले के बड़कागांव में तीन दिनों से छिट पुट बारिश हो रही है. इससे ठंड बढ़ गई है.

बड़कागांव में 24 एवं 25 एवं 26 अक्टूबर को बादल छाया रहा . छिट पुट बारिश भी हुई. इस कारण जनजीवन पर भी प्रभाव पड़ा . विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों को भी परेशानी हुई. नामांकन के दौरान रैली एवं रोड शो करने के दौरान उन्हें परेशानी हुई. बाहर के कामों में मजदूर वर्गों को भी परेशानी हुई. बारिश के कारण कई अबुवा आवास, सड़क निर्माण कार्य एवं स्थानों पर काम नहीं हो सका. इससे मजदूरों का काम ठप रहा. उनकी आर्थिक स्थिति पर भी असर पड़ा.

तीन दिनों तक धूप नहीं निकला . लोगों ने अपने घरों में रखे शॉल – स्वेटर एवं अन्य ऊनी कपड़े को निकलना शुरू कर दिया है. किसानों का कहना है कि इस बारिश से धान को लाभ होगा. खेतों में लगे कद्दू , झिंगी, परोर, टमाटर को नुकसान होगा. इस कारण आने वाले दिनों में सब्जियों की महंगाई बढ़ सकती हैं.

Related posts