साकची धालभूम क्लब में मारवाडी महिला मंच के डांडिया धमाल में जमकर थिरकी महिलाएं

जमशेदपुर: साकची स्थित धालभूम क्लब में मारवाडी महिला मंच जमशेदपुर शाखा की डांडिया धमाल नाइट धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान संगीत, नृत्य और आनंद से भरी सुनहरी शाम महिलाओं के लिए यादगार बन गई। वहीं पारंपरिक वेशभूषा में संगीत की धुन पर हर उम्र की महिलाएं थिरकती हुई नजर आईं। साथ ही मंच की अध्यक्ष बीना अग्रवाल और सचिव सीमा अग्रवाल के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में रंग बिरंगी आकर्षक पोशाक पहनी हुई लगभग 200 से अधिक महिलाएं शामिल हुई। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत महिला मंच के सदस्यों द्वारा गणेश भगवान के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। डांडिया नृत्य की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गई। जिसमें मारवाड़ी महिला मंच की तमाम सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम के बाद सदस्यों के लिए खान पान की व्यवस्था भी की गई थी। कार्यक्रम का संचालन एंकरिंग ट्विंकल द्वारा किया गया। जबकि म्यूजिशियन डीजे अमित आकर्षण का केन्द्र बना रहा। इस अवसर पर बतौर अतिथि बार एसोसिएशन के महामंत्री अनिल तिवारी, सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स की प्रथम महिला कार्यकारिणी सदस्य सुमन नागेलिया, मंच की झारखंड प्रदेशाध्यक्ष मंजू खंडेलवाल और सचिव प्रभा पाडिया उपस्थित रहीं। मौके पर जय डोकनिया, बीना खिरवाल, कंचन खिरवाल, सुशीला खिरवाल, विभा दुदानी, सरस्वती अग्रवाल, मंजू मुस्सदी, शिल्पी अग्रवाल, मीना अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, सीमा जवानपुरिया, रानी अग्रवाल, ललिता सरायवाला, उर्मिला मित्तल, सरोज कांवटिया, पूनम चौधरी समेत अन्य मौजूद थे।

Related posts