Md Mumtaz
खलारी: खलारी अंचल कार्यालय में मंगलवार को सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस के राजस्व सलाहकार उदय प्रताप ने सीओ एसपी आर्य के साथ एक समीक्षा बैठक किया। बैठक से पूर्व सीओ एसपी आर्य ने राजस्व सलाहकार उदय प्रताप को बुके व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। बैठक में सीसीएल एनके एरिया व पिपरवार क्षेत्र की जमीन समस्याओं को लेकर चर्चा किया गया। बैठक में केडीएच पीओ एके सिंह ने केडीएच परियोजना के खदान विस्तारीकरण के लिये सीसीएल अधिकृत क्षेत्र जामुनदोहर को हटाने की बात रखा। साथ ही पिपरवार रेलवे साईडिंग का, रैयतों को जमीन मुआवजा नही मिला है उसकी चर्चा, रोहिणी परियोजना के खदान विस्तारीकरण को लेकर एनओसी देने सहित अन्य चर्चा किया गया। बैठक में उदय प्रताप के अलावे जीएम ऑपरेशन केके झा, केडीएच परियोजना पदाधिकारी एके सिंह, सीसीएल एनके क्षेत्र के भूमि व राजस्व विभाग के प्रहलाद शामिल थे।