दारू के नशे में दो पक्षों के बीच मारपीट में पांच व्यक्ति घायल, पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

 

मेदिनीनगर: शहर थाना क्षेत्र के कांदू मोहल्ला कुम्हार टोला शिवनगर में गुरुवार की शाम दारू के नशे में दो पक्षों के बीच हुवे मारपीट में पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा इस घटना की जानकारी टिओपी 2 थाना की पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही टाइगर मोबाइल के जवान सुबिंद कुमार और एक अन्य टाइगर मोबाइल के जवान घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के बाद भी घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।वही इस घटना के बाद से पुलिस घटना से संबंधित मामले की छानबीन में जुट गई है।

Related posts