टंडवा:-डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, नॉर्थ करणपुरा में सहजयोग का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात विद्यालय के प्राचार्य वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय एवम सहजयोग प्रशिक्षण दल ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पूज्य श्री माताजी श्री निर्मला देवी के जन्म शताब्दी वर्ष (1923-2023) के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में रायगढ़ (छत्तीसगढ़ राज्य)से आए प्रशिक्षक कनोज देवराज, झाल विजय पटेल, चापले शेखर सहित उनके पूरे टीम का स्वागत प्राचार्य ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
एक दिवसीय सहजयोग प्रशिक्षण में प्राचार्य वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि सहजयोग प्रशिक्षण कैंप के माध्यम से बच्चों एवं बड़ों के अंदर में शारीरिक, मानसिक एंव आध्यात्मिक संतुलन प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने सहजयोग के गुणों की चर्चा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे कनोज देवराज के देखरेख में सम्पन्न हुआ।