टंडवा:- राज्य स्तरीय राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता डीएवी पब्लिक स्कूल, जामाडूबा (धनबाद) में दो दिवसीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ । जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, नॉर्थ करणपुरा, टंडवा के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। खेलकूद एवम शारीरिक शिक्षा अध्यापक कुंदन कुमार सिंह के निर्देशन में टीम ने बेहतर खेल खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। डीएवी टंडवा के खिलाड़ियों ने अंडर -17 आयुवर्ग (बालक) कबड्डी खेल में डीएवी पब्लिक स्कूल, गांधीनगर को हराकर कांस्य पदक जीत कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रौशन किया। विद्यालय के अपने इस शैश्ववस्था काल में इस सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए स्वर्णिम भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
राज्य स्तरीय डीएवी राष्ट्रीय खेल का समापन, डीएवी को मिला कांस्य पदक
