डी ए वी पब्लिक स्कूल पतरातु में मनाया गया स्वामी विवेकानंद जयंती

पतरातु: डी ए वी पब्लिक स्कूल पतरातु स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई । इस अवसर को यूथ डे के रूप में मनाया गया ।इस उपलक्ष में स्कूली बच्चों को मैराथन दौड़ करवाया गया जो पीटीपीएस डी ए वी पब्लिक स्कूल पतरातु से हो कर हनुमान गाड़ी होते हुए पंच मंदिर तक दौड़ हुई । कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी दयानंद जी के तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर किया गया। स्कूल के प्राचार्य मनीष कुमार सिन्हा तथा स्कूल के शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई । इस मौके पर प्राचार्य मनीष कुमार सिन्हा ने बच्चो को स्वामी विवेकानंद के जीवनी को विस्तार से बताया और उनके द्वारा बताएं गए उपदेशों का अपने जीवन में उतारने पर जोर दिया और कहा कि यही उनकी सही जन्मदिवस बनाने का उद्देश्य होना चाहिए। इस मौके पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर लेख तथा गीत प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक गण उपस्थित थे जिनमे कुमार अनिल सिंह, पंकज कुमार झा, खेल शिक्षक प्रमोद पाठक, सुधीर कुमार सिंह, विनय पाठक, अनिल कुमार सिंह, रामचंद्र महतो, सुनील कुमार चौधरी, कौशल किशोर शर्मा, राकेश चौधरी, जकी अनवर, बिपिन रंजन तिवारी, बिनोद पाठक, मीना मिश्रा, बिपाशा घोष, रचना सिन्हा, मनीषा घोष , खुशबू पोद्दार, पूजा सिंह वीरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, संगम क्रानत विमलेश कुमार, अजय कुमार उपस्थित थे।

Related posts