जमशेदपुर : डीसी मंजूनाथ भजन्त्री के आदेश पर बुधवार 18 अक्टूबर को पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों में हरा कार्ड चावल वितरण उत्सव दिवस का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत हरा राशन कार्डधारियों को चावल का वितरण किया जाएगा। जिसके सफल संचालन को लेकर उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी, बीडीओ, सीओ, एमओ तथा अन्य संबंधित जुड़े रहे। बैठक में उन्होंने सभी बीडीओ एवं सीओ को निर्देशित किया कि प्रत्येक पीडीएस डीलर से प्रखंड स्तर पर उपलब्ध मानव बल यथा पंचायत सेवक, जन सेवक, एई, जेई, हल्का कर्मचारी, राजस्व कर्मचारी आदि को टैग करेंगे। जिससे खाद्यान्न वितरण का अनुश्रवण किया जा सके। साथ ही उन्हें पंचायतवार सभी पीडीएस दुकानों के फोटोग्राफ शेयर करने का निर्देश भी दिया गया। ताकि जिला स्तर से खाद्यान्न वितरण का अनुश्रवण किया जा सके। इसके अलावा सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी, बीडीओ व सीओ भी भ्रमणशील रहेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि सुबह 8 बजे सभी पीडीएस दुकान खुल जाएं, इसे सुनिश्चित करेंगे। पात्रता रखने वाले सभी हरा राशनकार्डधारियों को चावल का पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा। सभी जन वितरण प्रणाली दुकान निर्धारित अवधि अपराह्न 2 बजे के बाद भी खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा पीडीएस दुकानों का निरीक्षण भी किया जाएगा।
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...