बड़कागांव: बड़कागांव के सांढ में 5 डिसमिल सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त नहीं किए जाने पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश का मामला सामने आया है. इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा बड़कागांव अंचल कार्यालय से कार्रवाई नहीं होने पर हजारीबाग उपायुक्त को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है. मामला बड़कागांव अंचल अंतर्गत ग्राम सांढ, खाता नंबर 56, प्लॉट नंबर 1829 का है.
सर्वप्रथम दर्जनों ग्रामीणों द्वारा बड़कागांव अंचल अधिकारी को उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए 6 अगस्त 2020 को आवेदन दिया गया था. अंचल कार्यालय के पत्रांक 91 दिनांक 30 जनवरी 2021 के नोटिस के आदेश में 25 जून 2022 को नक्शा से मिलान कर अंचल अमीन द्वारा माफी की गई. अंचल अमीन के पत्रांक 492 दिनांक 25/4 /2022 को उक्त भूमि पर अरविंद महतो, कार्तिक महतो एवं त्रिवेणी महतो द्वारा दखल कब्जा करने का रिपोर्ट अंचल कार्यालय को सौंपा गया. तत्पश्चात अरविंद महतो एवं त्रिवेणी महतो द्वारा अतिक्रमण भूमि को मुक्त कर दी गई.लेकिन ग्रामीणों ने कार्तिक महतो द्वारा 5 डिसमिल जमीन अतिक्रमण से मुक्त नहीं किया गया.उपायुक्त से किया गया है. हालांकि कार्तिक महतो द्वारा 23 जून 2021 को ही बड़कागांव अंचल अधिकारी को आवेदन देकर उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त किए जाने की सूचना दी गई है. अंचल कार्यालय बड़कागांव के चौथे नोटिस के ज्ञापांक 27 के माध्यम से अरविंद महतो, कार्तिक महतो एवं त्रिवेणी महतो को 20 2024 तक भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर कार्यालय को सूचित करने का पत्र जारी की गई है, अन्यथा कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही गई है. बावजूद अरविंद महतो एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा उपायुक्त को दिए गए आवेदन में कार्तिक महतो द्वारा 5 डिसमिल भूमि को अतिक्रमण करने का दावा बरकरार कहीं गई है. उक्त आवेदन पर उपायुक्त कार्यालय हजारीबाग जन शिकायत कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी ने बड़कागांव अंचल अधिकारी को पत्र लिखकर भूमि की वस्तु स्थिति को जांच करते हुए जांच प्रतिवेदन की मांग की गई है . ताकि जांच प्रतिवेदन उपायुक्त को अवगत कराते हुए कार्रवाई की जा सके.