डीसी ने समाज कल्याण विभाग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति का किया समीक्षा, दिया जरूरी दिशा निर्देश।

 

पाकुड़: शनिवार को उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की।समाज कल्याण विभाग के समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने क्रमवार सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, पोषण ट्रैकर एप, खुशहाल बचपन, कन्यादान योजना आदि योजनाओं के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने तीन महीने से अधिक रिक्त पड़े आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका के लंबित पद वाले स्थानों के संबंधित सीडीपीओ, एलएस का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया। साथ ही एक महीने के अंदर लंबित सेविका एवं सहायिका का चयन करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि अगले 2 महीने में जो भी सेविका एवं सहायिका रिटायर करने वाले हैं वहां पहले ही ग्राम सभा पूर्ण कर रखने का निर्देश दिया ताकि चयन ससमय पूर्ण हो।वहीं पोषण ट्रैकर एप में एंट्री के समीक्षा के दौरान महेशपुर प्रखंड के खराब प्रदर्शन पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि अगले बैठक से पूर्व महेशपुर प्रखंड को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया। पोषण ट्रैकर अंतर्गत सभी लाभुकों का आधार सत्यापन कार्य को अगले मीटिंग से पूर्व शत प्रतिशत पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की समीक्षा क्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 2024-25 में 25 हजार का लक्ष्य निर्धारित है। उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को सभी स्कूलों में कैंप लगाकर योग्य लाभुकों को फार्म अप्लाई कराकर योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया।बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाड़िस बाड़ा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, सीडीपीओ एवं सभी महिला पर्यवेक्षिका समेत अन्य उपस्थित थे।

Related posts