जमशेदपुर : जिले के डीसी अनन्य मित्तल द्वारा नगर निकाय अंतर्गत क्रियान्वित की जाने वाली योजनाओं की समीक्षा की गई। समाहरणालय सभागार में आहूत बैठक में नागरिक सुविधा, शहरी परिवहन, राजस्व संग्रहण, नक्शा विचलन, डोर-टू-डोर कचरा उठाव, साफ-सफाई, 15 वें वित्त, प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि की समीक्षा भी की गई। वहीं डीसी ने बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त कर योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया। साथ ही बरसात के मौसम में डेंगू के रोकथाम तथा इससे बचाव के मद्देनजर नगर निकायों को नियमित साफ-सफाई तथा ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए गए। बैठक में उन्होंने कहा कि नगर विकास व आवास विभाग के अतर्गत संचालित योजनाओं का लाभ ससमय लाभुकों को मिलें यह सुनिश्चित करें। बैठक में नक्शा विचलन, अतिक्रमण से संबंधित विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों पर उचित कार्रवाई को लेकर पदाधिकारियों को निर्देशित भी किया गया। जर्जर भवनों की जांच कर उनपर लगे होर्डिंग को हटाने के साथ-साथ सामुदायिक भवनों का बेहतर तरीके से उपयोग हो सके, इसके लिए एसओपी बनाने का निर्देश भी दिया गया। नगर निकायों द्वारा बनाये गए सार्वजनिक शौचालयों एवं उपयोग की भी जानकारी ली गई। सार्वजनिक शौचालय अगर फंक्शनल नहीं हैं तो मरम्मत कराने की बात भी कही गई। इस दौरान उन्होने सड़क-गली, नालों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने पर बल दिया। साथ ही लोगों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने की बात भी कही। मौके पर डीडीसी मनीष कुमार, अपर नगर आयुक्त मानगो नगर निगम रंजीत लोहरा, जेएनएसी एवं जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, सिटी मैनेजर समेत अन्य भी मौजूद थे।