जनता दरबार में आमजनों की समस्याओं से डीसी हुए अवगत, उचित कार्रवाई को लेकर किया आश्वस्त

 

जमशेदपुर : समाहरणालय कार्यालय कक्ष में शुक्रवार जिले के डीसी अनन्य मित्तल ने आम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान 50 से ज्यादा लोगों ने व्यक्तिगत तथा सामाजिक समस्याओं को उनके समक्ष रखा। जिसपर जांचोपरांत यथोचित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया गया। दरबार में फरियादियों ने दुकान आवंटन, पेंशन भुगतान, निजी स्कूल संबंधी समस्या, राशन कार्ड, भूमि बंदोबस्ती, जमीन का म्यूटेशन, भूमि विवाद जैसे मूलभूत सुविधाओं व समस्याओं को लेकर उनका ध्यान आकृष्ट कराया। जिसपर यथोचित कार्रवाई को लेकर उन्हें आश्वस्त भी किया गया। इस दौरान कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान भी किया गया। प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागीय पदाधिकारी को अग्रसारित कर समयबद्ध कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। मौके पर डीसी ने पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रखंड के साथ साथ अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निष्पादन करें।

Related posts

Leave a Comment