बड़का गांव फोटो डीसी से मुलाकात करते रोशन लाल चौधरी एवं अन्य विधायक गण
संजय सागर
बड़कागांव : क्षेत्र में विकास कार्यों की गति तेज करने एवं अपराध पर नियंत्रण करने को लेकर बड़कागांव रोशन लाल चौधरी हजारीबाग प्रदीप प्रसाद और मांडू के विधायक तिवारी महतो ने हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय से मुलाकात की। उपायुक्त को ध्यान आकृष्ट कराते हुए बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि जिले में बढ़ रहे अपराध पर नियंत्रण करने का काम करने की अत्यंत जरूरी है । दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने वालों पर शख्त करवाई करने का काम प्रशासन करे ।
जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।बढ़ते अपराध पर नियंत्रण हो जनता को सुरक्षा मिले। श्री चौधरी ने आगे कहा कि अपराधीक तत्व के लोगों से विकास कार्यों में भी बाधा पहुंचती हैं। जिला प्रशासन को अपराध पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है। बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रशासन तेजी लाए। हमारे क्षेत्र में स्थापित कोल कंपनियों में स्थानीय युवाओं को रोजगार और उनका हक अधिकार दिलाने में प्राथमिकता दी जाए । आगे उपायुक्त से कहा कि रोड में हो रहे सड़क दुर्घटनाएं पर जिला प्रशासन पूरी तरह ध्यान दें। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई करें। नो एंट्री का पालन नियमित हो। इसके अलावा विधायक तिवारी महतो एवं प्रदीप प्रसाद अपने अपने क्षेत्र की जन समस्याओं को रखा एवं चर्चा किया ।