डीसी ने की 15 वें वित्त एवं पीएम-अभिम योजना के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र में आधारभूत संरचना निर्माण कार्य की समीक्षा 

 

– लंबित योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के दिए निर्देश

जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में डीसी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य के क्षेत्र में आधारभूत संरचना निर्माण को लेकर पीएम-अभिम (प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत आधारभूत संरचना निर्माण मिशन) योजना के तहत स्वीकृत एवं पूर्ण योजनाएं तथा 15 वें वित्त की योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। पीएम अभिम योजना के तहत जिले में स्वास्थ्य उपकेन्द्र एवं 15 वें वित्त से बीपीएचयू (ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट) का निर्माण किया जा रहा है। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 25 एवं 2022-23 में 27, कुल 52 स्वास्थ्य उपकेन्द्र की योजनाएं स्वीकृत हैं। जिनमें 29 का निर्माण कार्य पूर्ण है। इसी तरह 26 को हैंडओवर किया गया है। जबकि 3 हैंडओवर की प्रक्रिया में है। बैठक में लंबित योजनाओं के निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए योजना को जल्द पूर्ण करने का निर्देश भी दिया गया। पीएम-अभिम एवं 15 वें वित्त से जिला में बीपीएचयू की कुल 8 योजनाएं स्वीकृत हैं। जिनमें सात योजनाओं में कार्य प्रगति पर है। वहीं 1 योजना का शिलान्यास किया जाना है। इस योजना के तहत पोटका, बहरागोड़ा, घाटशिला, हल्दी पोखर (पोटका) में बीपीएचयू निर्माण समेत चाकुलिया एवं गोलमुरी सह जुगसलाई में सीएचसी तथा धालभूमगढ़ में पीएचसी का निर्माण कराया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में पटमदा के लवजोरा में स्वीकृत पीएचसी का शिलान्यास जल्द कराने का निर्देश भी दिया गया। बैठक में 15 वें वित्त की राशि से बनाये जा रहे शहरी- आयुष्मान आरोग्य मंदिर, ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य उप केन्द्र निर्माण कार्य की कार्यकारी एजेंसी के कार्यपालक अभियंता से समीक्षा की गई। साथ ही जमीन की उपलब्धता की समस्या एवं विभागीय समन्वय के अभाव में योजनाओं को ससमय पूर्ण करने में बाधा उत्पन्न न हो, इस बाबत पदाधिकारियों को निर्देशित भी किया गया। बैठक में डीआरसीएचओ डॉ मृत्युंजय धावड़िया, जिला योजना पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, जिला परिषद के अभियंता समेत अन्य तकनीकी विभागों के अभियंता भी मौजूद थे।

Related posts