जमशेदपुर : उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार द्वारा बुधवार को स्वच्छता सर्वेक्षण एवं साफ सफाई कार्यो को लेकर समीक्षात्मक बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिसमें सहायक नगर आयुक्त एवं कार्यालय के अधिकारी कर्मी एवं साफ सफाई संवेदक तथा क्यूब कंपनी के कर्मी उपस्थित रहे। बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग के लिए साफ सफाई कार्यो में जोर देने का निर्देश भी दिया गया। साथ ही प्रत्येक सफाई पर्यवेक्षक को प्रत्येक डोर टू डोर कचरा उठाव कर टीपर गाड़ी से टैग करने का निर्देश भी दिया गया। डोर टू डोर कचरा उठा व कार्यों को गंभीरता पूर्वक करने का निर्देश दिया गया। मानगो नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक रूट में डोर टू डोर कचरा उठाव गाड़ी भेजने का निर्देश दिया गया। वहीं नगर निगम क्षेत्र के लोगों से भी अपील की गई की है कि स्वच्छता सर्वेक्षण को सफल बनाने एवं बेहतर रैंकिंग के लिए स्वछता फीडबैक दे और अपने शहर को साफ सुथरा रखें। सिंगल यूज लास्टिक का उपयोग न करें तथा कचरा इधर-उधर नहीं फेंके। कचरा डस्टबिन में डालें एवं कचरा उठाओ गाड़ी में ही कचरा देने का अपील किया गया। खासकर पथ विक्रेता जो बचे हुए सब्जी वगैरह कचरा को इधर-उधर फेंक देते हैं और जिससे शहर गंदा होता है। इसे भी रोकने का निर्देश दिया गया। वैसे सब्जी पत्र विक्रेताओं को फाइंड करने एवं कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया।