अधिवक्ता गजेंद्र ने उठायी सहायक नगर आयुक्त के कार का चलान काटने का माँग

कतरास. अधिवक्ता गजेंद्र आज डीटीओ से मिले और सहायक नगर आयुक्त के कार का चलान काटने का माँग किया क्योंकि अब तक उनके विभाग द्वारा सहायक नगर आयुक्त का वाहन का चलान नही काटा गया हैं जबकि दिनांक 24/11/23 को बीच सड़क पर राजेन्द्र क्लब कतरास बाज़ार के पास सहायक नगर आयुक्त ने अपना कार खड़ा कर दिया था जिसके कारण आम जनता को जाम झेलना पड़ा था जिस घटना को अधिवक्ता गजेन्द्र ने ट्वीट के माध्यम से झारखंड पुलिस और धनबाद पुलिस को सूचित किया था, बावजूद इसके आज तक उनके वाहन का चलान नही काटा गया था इसलिए अधिवक्ता गजेन्द्र आज वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसूचना अधिकार के तहत सूचना माँगा की अब तक सहायक नगर आयुक्त के कार का चलान नही काटने का कारण बताए जबकि उन्होंने सबूत के तौर पर विडीओ बना कर ट्वीट किया था, उन्होंने पत्र में कहा की अनुच्छेद 14 भारत के सब नागरिक पर लागू हैं, चुकी उसके अगले दिन अमित कुमार डे अधिवक्ता के पिता का मोटरसाइकल का चलान पुलिस ने काट दिया था जिसका विरोध अधिवक्ता गजेंद्र ने ट्रैफ़िक इन्स्पेक्टर से मिल कर किया था और कहा था कि अगर वकील का सब पेपर रहने के बावजूद पुलिस द्वारा अगर झूठा चलान काटा जाएगा तो पुलिस को सहायक नगर आयुक्त का गाड़ी का भी चलान काटना पड़ेगा। मौक़े पर अधिवक्ता अमित कुमार डे मौजूद थे।

Related posts