7 दिसम्बर पोटका में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ के जिला स्तरीय कार्यक्रम में लेंगे भाग
– उपायुक्त ने जिला स्तरीय पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जमशेदपुर : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आगामी 7 दिसंबर को पोटका प्रखंड सावनाडीह फुटबॉल मैदान में जिला स्तरीय ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में भाग लेना तय है। जिसके तहत 6 दिसंबर मुख्यमंत्री का जिला में आगमन संभावित है। जिसको लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में रविवार समाहरणालय सभागार में एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा की विस्तृत रूप से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। बताते चलें कि मुख्यमंत्री द्वारा पोटका प्रखंड के मानपुर पंचायत स्थित सावनाडीह फुटबॉल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जाना है। वहीं बैठक में उपायुक्त ने सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी समेत संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यक्रम में सभी 24×7 उपलब्ध रहकर तत्परता और पूरी लगन से कार्य करेंगे। जिससे यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके। साथ ही उन्होंने लाभुकों के बीच वितरित किए जाने वाले परिसंपत्तियों की जानकारी प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिया।वहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले में यातायात व्यवस्था, सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, सावनाडीह फुटबॉल मैदान में अप्रोच रोड और बैरिकेडिंग समेत अन्य जरूरी व्यवस्था, लाभुकों की देख-रेख, सभा मैदान का प्रबंधन समेत अन्य सभी महत्वपूर्ण तैयारियों की बारीकी से समीक्षा कर कार्यक्रम सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हो, इसके लिए उचित दिशा निर्देश भी दिया। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में आने वाले गणमान्य तथा लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, मैदान में पेयजल आपूर्ति, शौचालय, मेडिकल टीम, एंबुलेंस की उपलब्धता के साथ साथ अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश भी दिया। बैठक में डीडीसी मनीष कुमार, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, एडीसी जयदीप तिग्गा, निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी, एसओआर दीपू कुमार, डीसीएलआर रविन्द्र गागराई, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, नगर निकायों के पदाधिकारी, सभी तकनीकी विभागों के पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद थे।