जमशेदपुर : जिले में 6 दिसंबर को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आगमन प्रस्तावित है। इस दो दिवसीय दौरे के क्रम में 7 दिसम्बर को मुख्यमंत्री पोटका प्रखंड अंतर्गत सावनाडीह फुटबॉल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में सम्मिलित भी होंगे। जिसके तहत सोमवार डीसी मंजूनाथ भजंत्री और एसएसपी किशोर कौशल द्वारा सोनारी एयरपोर्ट, सर्किट हाउस व सिदगोड़ा टाउन हॉल के रूट का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वहीं रूट निरीक्षण के बाद जिला के वरीय पदाधिकारियों द्वारा पोटका स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा भी लिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सभी विभाग अपने स्तर से तैयारी पूर्ण कर लें। साथ ही विभागों को उन्होंने आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यों को गति देने का निर्देश भी दिया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई सुनिश्चित करने, सम्मानित जनप्रतिनिधियों व लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, शौचालय, मेडिकल टीम, एंबुलेंस की उपलब्धता, आवश्यक जगहों पर बैरिकेडिंग के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की बात भी कही। इसी तरह उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियां बांटी जाएगी। इधर मुख्यमंत्री के आगमन पर जिले में यातायात व्यवस्था, हवाई अड्डा से परिसदन भवन तक सभी आवश्यक तैयारियों को दुरुस्त करने का टास्क दिया गया है। सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण में किसी प्रकार की लापरवाही न हो, इसे लेकर हर स्तर पर पदाधिकारियों को पुनर्समीक्षा का निर्देश भी दिया गया है। मौके पर डीडीसी मनीष कुमार, एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजीव रंजन, एसओआर दीपू कुमार, डीसीएलआर रविन्द्र गागराई, एसडीएम घाटशिला सत्यवीर रजक, डीटीओ धनंजय, डीपीआरओ रोहित कुमार, डीएसपी मुसाबनी चंद्रशेखर, बीडीओ, सीओ पोटका समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...