जमशेदपुर : एमजीएम कॉलेज व अस्पताल में चल रहे आधारभूत संरचना निर्माण कार्य को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शुक्रवार कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक की। इस दौरान एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी, एमजीएम सुपरिटेंडेंट डॉ रविंद्र कुमार, डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ नकुल चौधरी, भवन निर्माण एवं भवन निगम के कार्यपालक अभियंता और संवेदक भी उपस्थित रहे। बैठक में उपायुक्त ने फेज वाइज किए जा रहे निर्माण कार्य के प्रगति की क्रमवार समीक्षा कर स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्य तय समय-सीमा में ही पूर्ण हो, इसे सुनिश्चित करेंगे। साथ ही कॉलेज व अस्पताल परिसर भवनों के वर्तमान स्थिति की जानकारी भी ली। वहीं निर्माण कार्य की समुचित निगरानी के लिए समिति के गठन का निर्णय भी लिया गया। जिसमें प्रशासनिक पदाधिकारी के अलावा सिविल सर्जन, एमजीएम कॉलेज एवं अस्पताल के सुपरिटेंडेंट व अन्य प्रतिनिधि, भवन निर्माण एवं भवन निगम के अभियंता समेत तथा अन्य भी शामिल होंगे। बताते चलें कि एमजीएम कॉलेज परिसर में 500 बेड के अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। इसी तरह एमजीएम अस्पताल परिसर में भी पुराने बिल्डिंग की जगह नए निर्माण कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोल्हान प्रमंडल के तीन जिलों का भार एमजीएम पर रहता है और ऐसे में स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ता प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है। ताकि एक बड़ी आबादी को बेहतर चिकित्सीय सुविधा मिल सके। इसके लिए जरूरी है कि निर्धारित समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण किए जाएं।
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...