जमशेदपुर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शनिवार को हुई बैठक में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने लोक अभियोजक, सरकारी अधिवक्ता, अपर लोक अभियोजक, सहायक लोक अभियोजक, प्रभारी अधिकारी विधी शाखा, सहायक लोक अभियोजक समेत अन्य सम्बन्धित के साथ लंबित वादों को लेकर समीक्षा की। इस दौरान बैठक में केस रिपोर्ट (क्रिमिनल और सिविल मामले), पोक्सो एक्ट, सरकारी भूमि की सुरक्षा, महिला उत्पीड़न, एससी-एसटी, साइबर के साथ साथ जघन्य अपराधों से जुड़े लंबित वादों पर विमर्श भी किया गया। साथ ही लंबित मामलों का निपटारा ससमय किया जाए। इसके लिए उपायुक्त ने सभी लंबित वादों की ऑनलाइन इंट्री करते हुए कार्य योजना तैयार करने करने की बात भी कही। इसी तरह सभी मामलों के रिकॉर्ड्स को योजनाबद्ध तरीके से रिकॉर्ड कीपिंग किए जाने पर बल भी दिया। जबकि महिला उत्पीड़न, पोक्सो, एससी-एसटी से जुड़े कम से कम 50 मामलों की प्राथमिकता सूची बनाने की बात भी कही। जिनके गहन अनुश्रवण की आवश्यकता है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...