शहर में निकले शोभायात्रा की सीसीटीवी से रखी निगरानी, किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जमशेदपुर : 22 जनवरी सोमवार अयोध्या में प्रभू श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शहरी क्षेत्र में अलग अलग मंदिरों से निकलने वाले शोभायात्रा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। वहीं उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और एसएसपी किशोर कौशल ने साकची थाना परिसर स्थित सीसीआर कंट्रोल रूम से पूरे शहर के सभी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखा। इस दौरान दोनों सुरक्षा व विधि व्यवस्था संधारण को लेकर प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी देते रहे। साथ ही सोशल मीडिया पर कोई भी आपसी भाईचारा बिगड़ने वाले या फेक पोस्ट साझा न हों, इसे लेकर भी गहन निगरानी रखी गई। मौके पर डीडीसी मनीष कुमार, एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजीव रंजन, डीसीएलआर रविंद्र गागराई, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।