डीसी ने जिला कंट्रोल रूम का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल ने शनिवार साकची थाना परिसर स्थित जिला कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों में लगे सीसीटीवी से सरस्वती पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान विधि व्यवस्था संधारण का जायजा लेते हुए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मौके पर उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल कार्यवाही करें। साथ ही विधि व्यवस्था से सम्बन्धी सूचनाओं को तत्काल अपने वरीय को भी अवगत कराएं। वहीं उन्होंने मौजूद एसपी सिटी मुकेश लुणायत और एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा से शहरी क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में निकाले जा रहे विसर्जन जुलूस की जानकारी ली। इसी तरह पुलिस उपाधीक्षक सीसीआर से अब तक विसर्जित की गई प्रतिमा एवं विसर्जन को शेष प्रतिमा की जानकारी लेते हुए मौजूद पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था संधारण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।

Related posts