जमशेदपुर : उप नगर आयुक्त ने मंगलवार मानगो नगर निगम अंतर्गत कई छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान इंटेक वेल, रामनगर, श्यामनगर, वैकुंठ नगर आदि छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उप नगर आयुक्त सुरेश यादव ने छठ घाटों के साफ सफाई समेत आस-पास के क्षेत्र में खराब स्ट्रीट लाइट के रिपेयरिंग, नाली आदि में कल्वर्ट लगाने, सड़कों के समतलीकरण आदि कार्य पूर्ण करने का निर्देश भी दिया। साथ ही छठ घाटों के आस-पास उगे हुए झाड़ियों की कटाई एवं गंदगी को साफ करने संबंधी निर्देश भी दिया। ताकि छठ व्रतियों को असुविधा का सामना न करना पड़े। वहीं आवश्यकता के अनुसार छठ घाटों के आस-पास जेसीबी लगाकर साफ सफाई का कार्य करने के साथ साथ मिट्टी कटाव कर गड्ढों को भरने का निर्देश भी दिया गया। छठ घाट में साफ सफाई का कार्य कर रहे सफाई कर्मियों को छठ घाट के कार्य छठ पर्व से पूर्व पूर्ण करने का निर्देश भी दिया गया। मौके पर सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद, नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार समेत अन्य कार्यालय कर्मी मौजूद थे।
उप नगर आयुक्त ने छठ घाटों किया निरीक्षण, साफ सफाई कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
