सभी पंचायत सचिवालयों में आगामी 22 फरवरी तक आयोजित होगा विशेष शिविर
पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मृत्युंजय कुमार बरणवाल के निर्देशानुसार जिले के शत-प्रतिशत सुयोग्य लाभुकों को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 50 साल की महिला व एससी-एसटी पुरुषों को वृद्धावस्था पेंशन से जोड़ने के लिए सभी 128 पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन मध्याह्न 12 से अपराह्न 4 बजे तक 20 से 22 फरवरी तक किया जा रहा है। विशेष शिविर के सफल संचालन को लेकर प्रखंडवार नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है, ताकि ससमय कैंप के माध्यम से कार्यों का निष्पादन किया जा सकें। शिविर में ही आवेदनकर्ताओं का आवेदन जांच – सत्यापित कर पोर्टल पर स्वीकृति दी जा रही है। इसके लिए संबंधित पदाधिकारी/कंप्यूटर आपरेटरों/पंचायत सचिव/आंगनबाड़ी कर्मियों/सीएससी आदि को भी टैग किया गया है। आमजन जिनका उम्र 50 से 60 या उससे ऊपर के लोग शिविर में निःशुल्क फार्म प्राप्त कर सकते हैं। उन्हें अपने साथ मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक का पासबुक का फोटो कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो लेकर शिविर आना होगा। आवेदन को मौके पर ही पावती रसीद उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरूष जिनकी उम्र 50 पूर्ण हो गयी है उन्हें अपने साथ उक्त सभी दस्तावेजों के अतिरिक्त जाति प्रमाण पत्र भी ले जाना अनिवार्य होगा। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को योजना का लाभ प्रदान किया रहा है। पिछले दिनों सम्यक विचारोपरांत राज्य की महिलाओं, अनुसूचित जनजाति (एसटी) तथा अनुसूचित जाति (एससी) के महिला/पुरूष वर्ग के 50-60 आयु वर्ग को योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया है। इसे लेकर विशेष शिविर का आयोजन 20 से 22 फरवरी तक किया जा रहा है।