कदमा में पिता के घर कब्जाने को लेकर पांच बेटियों ने लगाई न्याय की गुहार, डीसी और एसएसपी से की शिकायत

जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत ओल्ड रानी कुदर रोड नंबर 2 मकान संख्या 23 स्थित 1200 स्क्वायर फीट घर में बीते तीन-चार दिनों से गैर कानूनी एवं अवैध तरीके से जमीन को बेचने और अवैध निर्माण कराने के साथ-साथ न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने को लेकर स्व. बसंत लाल रजक की पांच बेटियों अनीता देवी, सुनीता देवी, संगीता कुमारी, बनीता कुमारी व रानो देवी ने डीसी और एसएसपी को लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही इसकी शिकायत कदमा थाना, अनुमंडल कार्यालय और टाटा स्टील लैंड विभाग से भी की है। जिसमें बेटियों ने कहा है कि पिता बसंत लाल रजक ने उनकी भगिनी नंदू कुमारी की मां को घर में रहने के लिए एक कमरा दिया था। मगर मां के देहांत के बाद भगिनी पूरे घर पर कब्जा करना चाहती है। उसने असामाजिक तत्वों की मदद से घर पर निर्माण कार्य भी शुरू करवा दिया है। जबकि 2008 में जमशेदपुर न्यायालय से हमारे पक्ष में फैसला आया था। जिसमें न्यायालय ने फैसला सुनते हुए 30 प्रतिशत का हिस्सा नंदू कुमारी को दिया था। जबकि 70 प्रतिशत हिस्सा पिता स्व बसंत लाल रजक के नाम आया था। जिसमें हम सभी बेटियों का अधिकार है। बावजूद इसके नंदू कुमारी सामाजिक तत्वों को साथ मिलकर पूरे घर पर कब्जा कर निर्माण कार्य करवा रही है और जो न्यायालय के आदेश की अवहेलना भी है। वहीं इस मामले में नंदू कुमारी ने कहा कि मैंने सभी बहनों से जमीन खरीदी है और जिसका डीड भी मेरे पास है। साथ ही बुलाने पर मैं सभी दस्तावेज जाकर दिखाऊंगी। फिलहाल सोमवार घर में निर्माण कार्य जारी था।

Related posts