उपायुक्त ने आरटीई के तहत नामांकन लेने हेतु पोर्टल का किया शुभारंभ

निजी स्कूलों में आरटीई के तहत एडमिशन के लिए अब छात्र खुद कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन।

पाकुड़ संवाददाता

पाकुड़: जिलें के मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 अंतर्गत निर्धन एवं अभिवंचित वर्गों के बच्चों के निःशुल्क नामांकन के लिए जिला शिक्षा विभाग की ओर से RTE नामक पोर्टल का उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने शुक्रवार को शुभारंभ किया।उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने कहा कि इस पोर्टल के जरिये आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों का पारदर्शी तरीके से निजी स्कूलों में एडमिशन लेना होगा आसान हो जायेगा साथ ही बच्चे खुद भी अपने स्तर से पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के अस्तित्व में आ जाने से स्कूलों से संपर्क करने के बजाय,अब अभिभावक ऑनलाइन सीटों की उपलब्धता की जांच कर आवेदन कर सकते हैं। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि दिनांक 18-03-2024 को 11बजे पूर्वाह्न जिले के मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय के डायरेक्टर एवं प्राचार्य की बैठक आहूत करें एवं पोर्टल के संबंध में सभी को विस्तृत जानकारी दें।

Related posts