जमशेदपुर : जिला प्रशासन द्वारा होली पर्व के मद्देनजर गुरुवार सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में केंद्रीय शांति समिति के साथ बैठक की गई। इस दौरान डीसी अनन्य मित्तल और एसएसपी किशोर कौशल ने शांति समिति सदस्यों से एक-एक कर उनकी क्षेत्र की समस्याओं को सुना। साथ ही विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्या बेहतर कदम उठाए जा सकते हैं, इसपर सदस्यों के सुझावों पर अमल को लेकर आश्वस्त भी किया गया। बैठक में एसपी सिटी मुकेश लुणायत, एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनन्त कुमार, सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी, एसडीओ पारुल सिंह, बीडीओ, सीओ, एसडीपीओ, डीएसपी, थाना प्रभारी समेत बड़ी संख्या ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के शांति समिति सदस्य उपस्थित रहे। इस बैठक में डीसी ने कहा कि जिले में सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण की चुस्त-दुरूस्त व्यवस्था रहेगी। खुशियों के इस त्यौहार को जिलेवासी हर्षोल्लास से एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए आपसी सौहार्द्र एवं भाई-चारा के वातावरण में मनाएं। खासकर युवाओं को नसीहत देते हुए उन्होने कहा कि नशापान न करें और तेज गति से वाहन नहीं चलाएं। साथ ही वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षा उपायों हेल्मेट व सीटबेल्ट का प्रयोग जरूर करें। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता प्रभावी है और ऐसे में अंतर्राज्यीय एवं अंतरजिला चेकनाकाओं के अलावा जिले के अंदर भी प्रमुख चौक चौराहों पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसलिए किसी भी प्रकार से कानून का उल्लंघन न करें। अन्यथा पकड़े जाने पर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई भी की जाएगी। इसी तरह सीसीटीवी से भी हुड़दंगियों पर निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने की बात कहते हुए कहा कि चौबिसों घंटे मॉनिटरिंग की जाएगी। इसलिए किसी भी तरह के भ्रामक खबरों व अफवाहों को दूसरों तक फॉर्वर्ड न करें। वहीं सोशल मीडिया पर फैलाए जाने वाले अफवाहों पर ध्यान ना दें। प्रशासन की टीम सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखेगी और अफवाह फैलाने वालों से प्रशाशन सख्ती से निपटेगी। साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू होने के दौरान उन्होने कहा कि सामाजिक कार्यक्रमों को चुनाव प्रचार का माध्यम न बनने दें। किसी भी प्रकार के चुनावी कार्यक्रम की पूर्वानुमति जरूर लें। इलेक्शन की मॉनिटरिंग टीम होली में भी सक्रिय रहेगी। जिससे इस त्यौहार का राजनीतिक रूप से इस्तेमाल न हो। वहीं एसएसपी ने बताया कि होली पर्व से पहले विभिन्न थाना क्षेत्रों के संवेदनशील क्षेत्रों में अर्धसैनिक बल के साथ फ्लैग मार्च किया जाएगा। साथ ही सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर अतिरिक्त बल की तैनाती भी रहेगी। ड्रिंक एंड ड्राइव पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से व्हाट्सएप, टि्वटर, फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया माध्यमों पर किसी भी तरह का आपत्तिजनक पोस्ट ना करने की अपील भी की है। अपुष्ट एवं भ्रामक खबरों को प्रशासन से जरूर पुष्टि कराएं। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को तमाम डीजे संचालकों के साथ बैठक करने का निर्देश भी दिया। जिसके तहत हाईकोर्ट के गाइडलाइन के अनुसार ही डीजे बजाने की बात भी कही। जिससे किसी बीमार, बुजुर्ग या बच्चों को परेशानी न हो। वाहन में डीजे लगाकर न घूमें। अश्लील-फूहड़ या सामाजिक विद्वेष फेलाने वाले भड़काऊ गाना न बजाएं। नही तो कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने सभी थाना प्रभारी को अवैध शराब की बिक्री पर पूर्णत: रोकथाम लगाने का निर्देश भी दिया। उन्होंने शांति समिति सदस्यों से सक्रिय रहते हुए किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि से प्रशासन को अवगत कराने की बात कही। थाना प्रभारियों को होलिका दहन के दिन विशेष ध्यान रखते हुए गतिशील रहने का निर्देश भी दिया। अड्डेबाजो एवं मेडिकल दुकानों के माध्यम से नशा के लिए ड्रग्स सप्लाई को लेकर भी जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...