जमशेदपुर : रामनवमी विसर्जन जुलूस के दिन झंडा को ठंडा करने के साथ-साथ चैती छठ को लेकर डीसी अनन्य मित्तल और एसएसपी किशोर कौशल द्वारा स्वर्णरेखा व खरकाई नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया गया। मौके पर डीडीसी मनीष कुमार, एसपी सिटी मुकेश लुणायत, परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनंत कुमार समेत अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान जिला के वरीय पदाधिकारियों ने सोनारी स्थित दोमुहानी छठ घाट, कदमा सती घाट और बिस्टुपुर बेली बोधन वाला घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर निकाय अधिकारियों व जुस्को के प्रतिनिधि को छठ घाटों को दुरुस्त करने, साफ सफाई कार्य, समतलीकरण, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था संबंधित कार्य, घाट तक आवागमन के लिए सुगम रास्ता बनाने, रास्तों की मरम्मत, पीने के पानी की व्यवस्था, डेंजर जोन को चिह्नित कर आवश्यकतानुसार बेरिकेडिंग, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव संबंधित कार्यों की तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। वहीं डीसी ने कहा कि देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा उपरांत जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है और ऐसे में त्योहार के दौरान कोई भी ऐसा कार्य न हो, जो आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आए। जिला प्रशासन द्वारा सभी नदी घाट पर श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक नागरिक सुविधा के समुचित इंतजाम किए जाएंगे। वहीं श्रद्धालुओं से अपील है कि जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए त्योहार मनाए तथा विधि व्यवस्था के संधारण में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें। इसी तरह एसएसपी ने बताया कि त्योहार के मद्देनजर सभी छठ घाट, सार्वजनिक स्थल व संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। रामनवमी विसर्जन जुलूस या छठ पर्व के दौरान श्रद्धालु ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे कानून का उल्लंघन हो। जिले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। मौके पर डीटीओ धनंजय, जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्णा श कुमार, एसडीएम धालभूम पारुल सिंह, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, जुस्को के पदाधिकारी, सम्बन्धित डीएसपी, थाना प्रभारी व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...