जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर जिला शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है और जो चोबिसों घंटे कार्यरत रहेगी। साथ ही दूरभाष पर निर्वाचन से सम्बन्धित कोई भी शिकायत, सुझाव या फिर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से सम्बन्धित सूचना दी जा सकती है। जिसके लिए दूरभाष संख्या 0657-2440111, 0657-2221717 और 0657-2221718 भी जारी किया गया है।
डीसी के निर्देश पर नियंत्रण कक्ष की हुई स्थापना, चौबिसों घंटे रहेगी कार्यरत
