डीसी और डीडीसी ने सोशल मीडिया इंफ्लूएंशर, कला दल, स्पोर्ट्स, ट्रांसपोर्ट व रेसिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के साथ की बैठक

जमशेदपुर : बैग, वीएएफ व ईएलसी के माध्यम से 18 प्लस आयु वर्ग के योग्य मतदाता एवं मतदाता सूची में निबंधन से वंचित मतदाताओं को जोड़ने के लिए जिला प्रशासन 7 से 9 अप्रैल तक वोट महोत्सव के नाम से विशेष अभियान चलाएगा। जिसके तहत आवासीय सोसायटी, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, बूथ स्तर तथा सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, संगठनों में संबंधित संस्थानों के द्वारा अपने-अपने कार्यालय एवं आवासीय व व्यवसायिक परिसर में योग्य एवं वंचित मतदाताओं का सत्यापन अभियान चलाकर वंचित लोगों को फॉर्म-6 भरा जाएगा। साथ ही मतदाता जागरूकता संबंधी कई तरह की गतिविधि, बैठक के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में कही। साथ ही उन्होंने कहा कि कई स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। जरूरी है कि इसका दायरा बढ़ाते हुए एक-एक मतदाता तक संदेश पहुंचाकर मतदान की महत्ता से अवगत कराया जाए। इसी तरह सोशल मीडिया इंफ्लूएंशर, कला दल, स्पोर्ट्स, ट्रांसपोर्ट व रेसिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के एंबेसडर की भूमिका में आप सभी सजगता एवं तत्परता से कार्य करें। लोकतंत्र का महापर्व हमें अपने सामाजिक सरोकार से जुड़कर लोकतंत्र की मजबूती में अपनी सहभागिता दिखाने का भी अवसर देता है। आप सभी समाज के बीच कार्य करने वाली संस्थाएं हैं। जिनसे प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से हजारों लोग जुड़े होते है। जरूरत है आगे आकर मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय सहभागिता की। जिससे हमारे जिले के शहरी क्षेत्र में मतदान के प्रति उदासीनता को दूर किया जा सके। सभी रेसिडेंसियल वेलफेयर सोसायटी से 10 अप्रैल तक फॉर्म 6 से नए मतदाताओं के नाम निबंधन की सूची मांगी गई। उन्होंने कहा कि वोट महोत्सव के दौरान आगामी तीन दिनों में ज्यादा से मतदाताओं का नाम निबंधन कराने वाले बैग, वीएएफ व ईएलसी को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। वहीं डीडीसी मनीष कुमार ने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम तभी सफल होगा जब एक एक योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में जुड़ जाएगा। जिला प्रशासन की पूरी मशीनरी ग्राउंड लेवल पर तत्परता से कार्य कर रही है। सभी सोशल मीडिया इंफ्लूएशर की युवा वर्ग के बीच अच्छी पहुंच है। इस प्लेटफॉर्म का बेहतर इस्तेमाल करते हुए युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करें। सुगम परिवहन के लिए 85 प्लस आयु वर्ग के मतदाता, दिव्यांग या फिर गर्भवती महिला सभी को वाहन उपलब्ध कराया जाएगा। इसका प्रचार-प्रसार अधिक से अधिक करें। उन्होंने संगठनों से मोबाइल स्टीकर, बैच, रंगोली, मानव श्रृंखला, क्वीज, प्रभातफेरी, चुनाव पाठशाला, मतदाता शपथ, सोशल मीडिया पर रील बनाने, वीडियो मैसेज, पौधरोपण, स्वच्छता अभियान, बाइक स्टीकर, वोटर आईडी के साथ सेल्फी, हस्ताक्षर अभियान, निबंध, स्लोगन आदि गतिविधियों के संचालन की बात भी कही। इस अवसर पर सभागार में उपस्थित सभी सदस्यों को मतदाता शपथ दिलाते हुए मतदान के प्रति जागरूकता को लेकर रोचक गतिविधि भी संचालित किए गए। डीडीसी ने बैठक में उपस्थित सदस्यों से कहा कि मतदान के अधिकार के प्रति प्रत्येक मतदाता को जागरूक करने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। बैठक में स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, जिला खेल पदाधिकारी अविनेश त्रिपाठी समेत स्वीप कोषांग के कर्मी मौजूद थे।

Related posts