संवाददाता
लातेहार: उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में समिति द्वारा सामान्य के आश्रितों के अभ्यावेदनों की विस्तार से समीक्षा की गई। इस दौरान सामान्य के अभ्यावेदनों पर विचार विमर्श के बाद समिति द्वारा 12 में से 9 अभ्यावेदनों की अनुशंसा की गई।बैठक में आवेदन संबंधित व्यक्ति की शैक्षणिक योग्यता, एनओसी व स्वजनों से संबंधित जानकारी लेते हुए नियुक्ति के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार, अपर समाहर्ता रामा रविदास, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला शिक्षा अधीक्षक, स्थापना उप समाहर्ता उदय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।