मुख्यमंत्री बृद्धावस्था पेंसन योजना के तहत पंचायत स्तरीय शिविर का डीसी ने किया उद्घाटन

Niraj संवाददाता
लातेहार : जिले के शत प्रतिशत सुयोग्य लाभुकों को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 50 साल की महिला एवं एससी, एसटी पुरुषों को वृद्धावस्था पेंशन से जोड़ने हेतु जिले के सभी प्रखण्डों में 20 से 23 फरवरी तक चार दिवसीय पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में गुरुवार को सदर प्रखंड के ईचाक पंचायत भवन में आयोजित शिविर का उपायुक्त गरिमा सिंह के द्वारा शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि 50-60 आयुवर्ग की सभी महिलाओं समेत अनुसूचित जनजाति (एसटी) तथा अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के पुरुषों को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना से आच्छादित करने हेतु सभी प्रखण्डों में 20-23 फरवरी तक चार दिवसीय पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन जा रहा है। आयोजित पंचायत स्तरीय शिविर में बड़ी संख्या में शामिल होते हुए अपना आवेदन जमा करें।

आगे उन्होने राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजना की जनकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत एक केंद्र प्रायोजित योजना है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे परिवार के 18- 59 वर्ष तक के मुख्य कमाऊ सदस्य की प्राकृतिक अथवा अन्य कारणों से मृत्यु होने पर परिवार के भरण पोषण की समस्या को देखते हुए उनके आश्रित को सरकार कीं तरफ से वित्तीय सहायता का प्रावधान किया गया है, जिसमें योग्य लाभुक को 20 हजार रुपए की एकमुश्त राशि बैंक खाते में प्रदान की जाती है। शिविर में उपस्थित होकर इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन दें।

शिविर में बीडीओ मनोज तिवारी द्वारा मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए शिविर से जुड़कर लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। इसके अलावे जिला खेला स्टेडियम, भारत माता भवन के परिसर में आयोजित शिविर में उपायुक्त ने शिरकत कर निष्पादित किए जा रहे कार्य का जायजा लिया। साथ ही पंचायत स्तरीय शिविर में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।

Related posts