– सिदगोड़ा और कदमा मामले में की सीसीटीवी फुटेज जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
जमशेदपुर : ब्राह्मण समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार जिले के उपायुक्त और एसएसपी से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने बीते दिनों आजसू नेता अप्पू तिवारी पर सिदगोड़ा और भाजमो नेता संजीव आचार्या पर कदमा थाना अंतर्गत बाजार मेन रोड पर निर्मल महतो समाधि के पास हुए हिंसक हमले पर रोष वक्त करते हुए मामले में घटनास्थल के आस-पास मौजूद सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने मामले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी की है। बताते चलें कि मामले को लेकर शहर के ब्राह्मण समाज के लोगों ने मिलकर रविवार को गोलमुरी जॉगर्स पार्क में एक बैठक भी की थी। मौके पर धनुर्धर त्रिपाठी, एसडी पांडे, अभिमन्यु, विष्णु, अरुण, विजय पाठक, रंजीत कुमार ओझा, आरआर तिवारी, रत्नेश तिवारी, लिटिल, दिलीप पांडे, पप्पू तिवारी और कमलेश समेत अन्य मौजूद थे।