डीडीसी ने की बैंकर्स के साथ बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

 

जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक के साथ बैठक आहूत की गई। वहीं डीडीसी मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में आम लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने तथा लाभान्वित करने के उद्देश्य से बैंकिग संस्थानों को लाभुकों का प्राथमिकता के आधार पर बैंक खाता खोलने, केवाईसी अपडेट, भुगतान से संबंधित समस्याओं की समीक्षा भी की गई। बैठक में डीडीसी ने कहा कि सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न कल्याणकारी एवं सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं के लाभुकों को राशि का भुगतान डीबीटी से किया जाता है। इसके लिए त्रुटिरहित बैंक खाता का होना अनिवार्य है और जिससे निर्बाध तरीके से लाभुकों तक सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई राशि का हस्तांतरण किया जा सके। उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से आपके ब्रांच में आने वाले खाताधारियों के खाता संबंधी त्रुटि निराकरण, नया खाता खोलने, केवाईसी अपडेट आदि अन्य समस्याओं का समाधान के लिए विशेष व्यवस्था करें। प्रखंड प्रशासन और विभागीय निर्देश पर कैंप मोड में निर्धारित जगहों पर खाता खोलने आदि का कार्य करें। सर्वजन पेंशन, मुख्यमंत्री पशुधन योजना संबंधी एस्क्रो एकाउंट, कल्याण विभाग की योजनाओं के लाभुक जिसमें छात्रवृत्ति व अन्य, जेएसएलपीएस की महिला सखी मंडल के बैंक खातों को प्राथमिकता में रखते हुए उनके कार्य करें।मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला पशुपालन पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, एलडीएम व अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts