डीडीसी ने की पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

 

जमशेदपुर : डीसी के निर्देश पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं जल जीवन मिशन की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। वहीं डीडीसी मनीष कुमार की अध्यक्षता में आहूत बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज 2 के तहत जमशेदपुर प्रमंडल के 1197 ग्रामों में से 1043 कुल अदद ग्राम एवं आदित्यपुर प्रमंडल के 443 ग्रामों में 246 अदद ग्राम 1 स्टार, 3 स्टार, एवं 5 स्टार में परिलक्षित हैं। दिसम्बर 2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और जिसे यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश भी दिया गया। बैठक में जमशेदपुर प्रमंडल अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए कुल निर्धारित लक्ष्य 13218 के विरूद्ध 231 अदद व्यक्तिगत शौचालय एवं आदित्यपुर प्रमंडल अंतर्गत कुल निर्धारित लक्ष्य 6593 के विरूद्ध 76 अदद व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराया गया है। जिसपर उन्होंने अप्रसन्नता जताई। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि योग्य लाभुकों को प्रेरित करते हुए स्वयं से शौचालय निर्माण कर लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करें। अबुआ आवास में चिन्हित योग्य लाभुक जिनको पूर्व में शौचालय का लाभ नहीं मिला है, उन्हें आवास निर्माण के साथ-साथ शौचालय निर्माण पूर्ण कराने का निर्देश भी दिया गया। सभी पंचायतों में प्लास्टिक पृथक्करण शेड के निर्माण के लिए संबंधित अंचल अधिकारी से एनओसी प्राप्त है। परन्तु कुल 54 अदद शेड का निर्माण पूर्ण किया गया है और जो निर्धारित लक्ष्य से कम है। डीडीसी द्वारा दिसम्बर 2024 तक सभी पंचायत एवं प्रमंडल स्तर पर प्लास्टिक पृथक्करण शेड का निर्माण पूर्ण कराने का निर्देश भी दिया गया। बैठक में कार्यपालक अभियंता, एसडीओ, एई, जेई समेत अन्य विभागीय पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

Related posts